मिसबाह ने एशिया कप फाइनल में हार के लिये गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार
मीरपुर/नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में हार से निराश पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने हार के लिये गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में नाकाम
मीरपुर/नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में हार से निराश पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने हार के लिये गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।
मिसबाह ने फाइनल में पांच विकेट की हार के बाद पत्रकारों से कहा कि इस तरह के मैच में हमें शुरू में विकेटों की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये। सईद अजमल ने हमें विकेट दिलाये। गेंदबाजी में भी आपको भागीदारी की जरूरत होती लेकिन उसे दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिला। कोई भी गेंदबाज दबाव नहीं बना पाया और श्रीलंका के लिये लक्ष्य हासिल करना आसान हो गया।
Trending
उन्होंने कहा कि हमें विकेट टू विकेट गेंदबाजी करनी चाहिए। पिच काफी धीमी थी। हमें सटीक गेंदबाजी करने की जरूरत थी लेकिन हमारी लेंथ शार्ट थी और यहां तक कि हमने बल्लेबाजों को शाट लगाने के लिये समय दिया। अजमल ने जब कुसाल परेरा और कुमार संगकारा को आउट किया तो मिसबाह ने उन्हें आक्रमण से हटा दिया।
इसका बचाव करते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वे केवल हमारे ओवरों को समाप्त कर रहे थे। गेंद रोक रहे थे। वे कुछ कोशिश नहीं कर रहे थे इसलिए मैं अन्य गेंदबाजों को ले आया। उन्होंने कहा कि यह अन्य गेंदबाजों के लिये बुरा दिन था। कोई भी दबाव नहीं बना पाया। आप केवल एक गेंदबाज के दम पर मैच नहीं जीत सकते। आपको वास्तव में इकाई के रूप में अच्छी गेंदबाजी करनी होती है। अजमल को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने दबाव नहीं बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील