Advertisement
Advertisement

राहुल द्रविड के साथ बातचीत करना हमेशा ही सम्मान की बात-उन्मुक्त चंद

नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । प्रतिभाशाली बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को महान खिलाडी बताते हुए कहा कि राहुल भाई के साथ बातचीत करना हमेशा ही सम्मान की बात है क्योंकि आप उनकी सलाह लेकर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 29, 2015 • 03:22 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । प्रतिभाशाली बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को महान खिलाडी बताते हुए कहा कि राहुल भाई के साथ बातचीत करना हमेशा ही सम्मान की बात है क्योंकि आप उनकी सलाह लेकर खेल के बेहतरीन छात्र बन सकते हो। यह सम्मान की बात होगी कि वह लगातार हम जैसे युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद होंगे। उन्मुक्त तब खुशी से झूम उठे थे तब रॉयल्स के उन्हें खरीदने के बाद द्रविड़ ने उन्हें एसएमएस किया था।

बता दें कि इस आईपीएल सत्र में उन्मुक्त राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनेंगे लेकिन उनके लिए जश्न मनाने का बड़ा कारण यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जैसा धुरंधर खिलाड़ी उन्हें अपने मेंटर के रूप में मिलेगा। उन्मुक्त को राजस्थान रॉयल्स ने 65 लाख रूपए में खरीदा था।

Trending


उन्होंने कहा कि रॉयल्स ने तब मुझे खरीद लिया था, तब राहुल भाई ने मुझे एसएमएस भेजा। संदेश में लिखा था, रॉयल्स परिवार में आपका स्वागत है। वह कुछ समय से मुझे जानने लगे हैं। जब मैं भारत की अंडर-19 टीम में था तो हमारे बेंगलूरु में शिविर लगते थे और वह ट्रेनिंग सत्र में आते थे। इस 20 वर्षीय ने कहा कि वह हमसे बातचीत करते थे। पिछले साल वह मेरी किताब के विमोचन के दौरान भी आये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement