Advertisement
Advertisement

सहवाग से रुठी सफलता, एक साल से भारतीय टीम से बाहर

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.) । विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग से सफलता मानो रुठ सी गयी है। असफलता वीरेंद्र सहवाग का पीछा नहीं छोड़ रही है। बल्ले के साथ लगातार असफल होने के कारण सहवाग बीते एक साल से भारतीय

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 07:52 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.) । विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग से सफलता मानो रुठ सी गयी है। असफलता वीरेंद्र सहवाग का पीछा नहीं छोड़ रही है। बल्ले के साथ लगातार असफल होने के कारण सहवाग बीते एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। सहवाग ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच मार्च, 2013 में खेला था और उनका अंतिम वनडे मुकाबला जनवरी 2013 में हुआ था। इसके बाद से लगभग एक दजर्न से अधिक प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन उनके बल्ले की धार अब तक नहीं लौट पाई है।

ऐसी उम्मीद थी कि विजर हजारे ट्रॉफी (उत्तर क्षेत्र) के माध्यम से सहवाग अपने बल्ले की चमक फिर वापस पाने में सफल रहेंगे लेकिन इस टूर्नामेंट के दो मुकाबलों में वह बुरी तरह नाकाम रहे। सहवाग 27 फरवरी को फिरोजशाह कोटला मैदान पर जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ 15 रन बना सके थे जबकि शनिवार को पंजाब के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले।

Trending


इससे पहले सहवाग ने बीते सत्र में कुल सात रणजी मैच खेले लेकिन एक भी मैच में उनके बल्ले से सैकड़ा नहीं निकला। 14 दिसम्बर, 2013 को दिल्ली में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 56 रन बनाए थे, जो बीते रणजी सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर था। सहवाग ने गुजरात के खिलाफ दो पारियों में 1 और 15, मुम्बई के खिलाफ 9 और नाबाद 35, हरियाणा के खिलाफ 3 और 6, ओडिशा के खिलाफ 0 और 44, पंजाब के खिलाफ 10 और 12 तथा कर्नाटक के खिलाफ 32 और 11 रनों की पारियां खेलीं।

खराब फॉर्म के कारण ही सहवाग टीम से बाहर हुए थे। उनका स्थान टेस्ट टीम में शिखर धवन ने लिया था और मोहाली में मार्च 2013 में शानदार सैकड़ा लगाया था। सहवाग बीती 10 टेस्ट पारियों में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं जबकि बीती एक दजर्न वनडे पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। खराब फॉर्म के कारण हालांकि धीरे-धीरे सहवाग की वापसी की राह मुश्किल होती जा रही है और साथ ही साथ उनकी सम्मानजनक विदाई की सम्भावना भी धुमिल होती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement