Shamar Joseph ने 1 बॉल पर लुटाए 14 रन, गाबा का घमंड तोड़ने वाले बॉलर का IPl में हुआ बुरा हाल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के यंग गन गेंदबाज़ शमर जोसेफ ने गाबा टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट चटकाए थे और वेस्टइंडीज को जीत दिलवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। ये यंग पेसर अपनी रफ्तार से तहलका मचाता है, लेकिन शमर जोसेफ का आईपीएल डेब्यू कुछ…
Advertisement
Shamar Joseph ने 1 बॉल पर लुटाए 14 रन, गाबा का घमंड तोड़ने वाले बॉलर का IPl में हुआ बुरा हाल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के यंग गन गेंदबाज़ शमर जोसेफ ने गाबा टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट चटकाए थे और वेस्टइंडीज को जीत दिलवाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। ये यंग पेसर अपनी रफ्तार से तहलका मचाता है, लेकिन शमर जोसेफ का आईपीएल डेब्यू कुछ खास नहीं रहा। दरअसल, आईपीएल में अपना पहला मैच खेलते हुए शमर जोसेफ ने अपनी पहले ओवर में कुल 22 रन लुटाए और इसी बीच एक ही गेंद पर 14 रन खर्च डाले।