1st ODI: डकेट और जैक्स ने जड़े पचासे, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 316 रन का लक्ष्य
5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट और विल जैक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन…
5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट और विल जैक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन डकेट ने बनाये। उन्होंने 91 गेंद में 11 चौको की मदद से 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विल जैक्स ने 56 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हैरी ब्रूक ने 31 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़ाम्पा और मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। 2 विकेट ट्रैविस हेड को हासिल हुए।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, एडम ज़ाम्पा।