जुरेल को आउट करने के बाद ZIM के इस गेंदबाज ने किया 'shoe-call' सेलिब्रेशन, देखें Video
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। हालांकि मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। ल्यूक जोंगवे (Luke Jongwe) ने इस मैच में जैसे…
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। हालांकि मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। ल्यूक जोंगवे (Luke Jongwe) ने इस मैच में जैसे ही डेब्यूटेंट विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को आउट किया उन्होंने अपना जूता (shoe) निकालकर फोन पर बात करने का सेलिब्रेशन मनाया। ऐसा ही सेलिब्रेशन साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी मनाते है।
पारी का 10वां ओवर करने आये जोंगवे ने 5वीं गेंद पर जुरेल को जैसे ही वेस्ली मधेवेरे के हाथों कैच आउट करवाया उसके बाद उन्होंने मशहूर 'शू-कॉल सेलिब्रेशन' मनाया। उन्होंने जूते को अपने कान के पास रखा और किसी से फोन से बात करने का नाटक किया। इस तरह का सेलिब्रेशन अक्सर साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज तबरेज़ शम्सी करते है और उन्होंने ही इस सेलिब्रेशन को मशहूर बना दिया। जुरेल इस मैच में मात्र 6(14) रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा अन्य दो डेब्यूटेंट अभिषेक शर्मा 0(4) और रियान पराग 2(3) रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में तीनों ही डेब्यूटेंट ने निराश किया।
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) July 6, 2024