1st Test: डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने बरपाया कहर, इंग्लैंड ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को 121 के स्कोर पर किया ढेर
वेस्टइंडीज की पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में पहले ही दिन डेब्यूटेंट गस एटकिंसन (Gus Atkinson) की शानदार गेंदबाजी के आगे 41.4 ओवर में 121 के स्कोर पर ढेर हो गयी। लॉर्ड्स में खेले जा रहे…
वेस्टइंडीज की पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में पहले ही दिन डेब्यूटेंट गस एटकिंसन (Gus Atkinson) की शानदार गेंदबाजी के आगे 41.4 ओवर में 121 के स्कोर पर ढेर हो गयी। लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज की तरफ से मिकाइल लुइस ने 58 गेंद में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाये। एलिक अथानाज़े और केवम हॉज ने क्रमशः 23(56) और 24(48) रन की पारियां खेली। डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने 7 विकेट लिए। ये डेब्यू मैच में किसी इंग्लैंड गेंदबाज की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी है। उनके अलावा एक- एक विकेट जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स को मिला।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।