बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड केखिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक खुद को मजबूत पोजीशन में पहुंचा दिया है। सिलहट में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 68 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन बना लिए है और उनकी बढ़त 205 रन की हो गयी है।
दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाये। वो 193 गेंद में 10 चौके की मदद से नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेलकर क्रीज पर टिके हुए है। उनके अलावा मोमिनुल हक 40(68) और मुश्फिकुर रहीम ने 43(71)* रन की पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से एकमात्र विकेट एजाज पटेल को मिला।
बांग्लादेश पहली पारी में 85.1 ओवर में 310 के स्कोर पर लुढ़क गया था। वहीं न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 101.5 ओवरों में 317 के स्कोर पर सिमट गयी थी। उन्हें 7 रन की मामूली बढ़त केन विलियमसन (205 गेंद में 104) के शतक की बदौलत मिली थी।
BAN की प्लेइंग XI: महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शहादत हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, शोरिफुल इस्लाम।
NZ की प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल।