1st Test: टॉम हार्टले ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रचा इतिहास, हासिल किया ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ओली पोप के शानदार शतक के बाद टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने अपना ड्रीम डेब्यू स्पैल डाला, जिससे इंग्लैंड ने भारत को चौंकाते हुए हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीत लिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के…
भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ओली पोप के शानदार शतक के बाद टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने अपना ड्रीम डेब्यू स्पैल डाला, जिससे इंग्लैंड ने भारत को चौंकाते हुए हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीत लिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने दूसरी पारी में 26.2 ओवर में 62 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं उन्होंने पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए थे। 91 वर्षों में टेस्ट डेब्यू पर इंग्लैंड के किसी स्पिन गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े है। भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट अपने नाम किये।