IPL 2019: दीपक चाहर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जहीर खान,आशीष नेहरा को पीछे छोड़ा
10 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलावर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की जीत के हीरो रहे दीपक चाहर ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलते कोलकाता…
10 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलावर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की जीत के हीरो रहे दीपक चाहर ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके चलते कोलकाता की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 108 रन ही बना सकी।
इस शानदार गेंदबाजी के दौरान दीपक चाहर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चाहर ने अपनी गेंदबाजी के 4 ओवर में 20 गेंद डॉट यानी खाली डाली। इसके साथ ही चाहर एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
चाहर ने एक साथ 5 गेंदबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ा। उनसे पहले जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल फिडेल एडवर्ड्स और श्रीसंत ने एक मैच में 19 डॉट गेंद फेंकने का कारनामा किया था।