भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में हुआ सिर्फ 12.5 ओवर का खेल, बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेड्डन पार्क में खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच रद्द हो गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। 4.5 ओवर बाद बारिश के कारण पहली बार मैच रूका। इसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 29 ओवर प्रति पारी कर दी गई, लेकिन 12.5 ओवर के बाद बारिश के कारण फिर खेल रोकना पड़ा। भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे और शुभमन गिल 45 रन बनाकर और सूर्ककुमार 34 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन तेज बारिश के चलते अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
Handshakes all around after the second ODI is called off due to rain.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Scorecard https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/pTMVahxCgg