डेविड वॉर्नर बने दाएं हाथ के बल्लेबाज, देखकर कमिंस की छूटी हंसी, देखें Video
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर चौका जड़ दिया। वॉर्नर इस तरह का कारनामा पहले भी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन था तभी बारिश आ गयी और…
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर चौका जड़ दिया। वॉर्नर इस तरह का कारनामा पहले भी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया था। रिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को DLS के तहत 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था।
12वां करने आये रविचंद्रन अश्विन ने तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर बैकवार्ड स्क्वायर पर चौका जड़ दिया। इस शॉट को देखकर डगआउट में बैठे कप्तान पैट कमिंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वॉर्नर इससे पहले भी अश्विन की गेंद पर इस तरह से खेलकर चौका हासिल कर चुके हैं। हालांकि कुछ देर बाद अश्विन ने वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर ने 53(39) रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
David Warner batting as a right handed batsman to face Ashwin!!
— CrowdVerdict (@CrowdVerdict) September 24, 2023
Incredible scenes!#IndvsAus2023 #warner #Ashwin pic.twitter.com/qKfEeyGX8m
David Warner vs Ravichandran Ashwin....!!!
- One of the best moments in this ODI series. pic.twitter.com/Wjuv47ddwN— Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2023
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।