भारत और श्रीलंका के बीच 4 अगस्त को खेले जानें वाले दूसरे वनडे में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को पछाड़ सकते है। कुलदीप को इरफान पठान के 173 वनडे विकेटों की संख्या को पार करने के लिए पांच और विकेटों की जरूरत है।
कुलदीप ने अभी तक भारत के लिए खेले 104 वनडे में 26.05 की औसत और 5.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 169 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। वहीं इरफान की बात की जाए तो उन्होंने 120 वन मैच में 29.73 के औसत और 5.27 के इकॉनमी रेट की मदद से 173 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इरफान का वनडे में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना था।
कुलदीप की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन खर्च करते हुए श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका को अपना शिकार बनाया था। भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच में उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही होगी।