2nd T20I: आयरलैंड के खिलाफ बरसे सैमसन, एक ओवर में ठोंक डालें 18 रन, देखें वीडियो
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन ने जोशुआ लिटिल के ओवर में चौको की हैट्रिक और एक छक्के सहित कुल 18 रन बनाये। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया।
संजू ने 11वां…
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन ने जोशुआ लिटिल के ओवर में चौको की हैट्रिक और एक छक्के सहित कुल 18 रन बनाये। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया।
संजू ने 11वां ओवर करने आये लिटिल की पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका मारा। दूसरी गेंद पर संजू ने फिर एक्स्ट्रा कवर पर चौका मारा। तीसरी लौ फुलटॉस गेंद पर संजू ने एक और चौका हासिल किया। लिटिल की 5वीं गेंद को सैमसन ने फाइन लेग बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए शानदार छक्का मारा। इस तरह से संजू ने इस ओवर में 4 4 4 0 6 0 सहित कुल 18 रन बटोरे। संजू ने इस मैच में 26 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये।
The #SanjuSamson Show - An #IREvIND Sunday special #JioCinema #Sports18 pic.twitter.com/RdwuRQf023
— JioCinema (@JioCinema) August 20, 2023
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।
आयरलैंड की प्लेइंग XI: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।