2nd T20I: इंडियन वूमेंस के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हरमन की जगह मंधाना करेंगी कप्तानी
वेस्टइंडीज वूमेंस की कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किये और इंडिया ने एक…
वेस्टइंडीज वूमेंस की कप्तान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किये और इंडिया ने एक बदलाव किया। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को निगल है उनकी जगह टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी। यह मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जा रहा है।
हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। परिस्थितियाँ अनुकूल होंगी। हम क्षेत्रों में सुधार करने पर ध्यान देंगे। यह हमारे लिए क्रियान्वयन का मामला है। संभवतः हम उतने तैयार नहीं थे जितना हमें होना चाहिए था। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये है।"
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह।
वेस्टइंडीज वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, शिनेल हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, अश्मिनी मुनिसर।