लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की हालत पतली है क्योंकि उन्होंने टी ब्रेक तक 33 ओवर में 129 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए है। वो इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 298 रन पीछे है। टी ब्रेक के समय श्रीलंका की तरफ से कामिंदु मेंडिस 26(46) और प्रभात जयसूर्या 0(7) के स्कोर पर टिके हुए थे।
श्रीलंका की तरफ से दिनेश चंदीमल ने 23(33), एंजेलो मैथ्यूज ने 22(36) रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मैथ्यू पॉट्स, क्रिस वोक्स और ओली स्टोन को हासिल हुए। गस एटकिंसन ने एक विकेट झटका।
इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन 102 ओवर में 427 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 143(206) और गस एटकिंसन ने 118(115) रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 40(47) और हैरी ब्रूक ने 33(45) रनों की पारियां खेली। असिथा फर्नांडो ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये।