2nd Test: डे-नाइट मैच में हॉज और सिल्वा के अर्धशतकों की मदद से संभला वेस्टइंडीज, दिन का खेल खत्म होने तक बनाया 266/8 का स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva) और केवेम हॉज (Kavem Hodge) के अर्धशतकों की मदद से 89.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 266 रन बना लिए है। आपको…
Advertisement
2nd Test: डे-नाइट मैच में हॉज और सिल्वा के अर्धशतकों की मदद से संभला वेस्टइंडीज, दिन का खेल खत्म होन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva) और केवेम हॉज (Kavem Hodge) के अर्धशतकों की मदद से 89.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 266 रन बना लिए है। आपको बता दे कि यह डे नाइट टेस्ट मैच है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक केविन सिंक्लेयर 16(37) रन बनाकर खेल रहे थे। गाबा, ब्रिस्बेन में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।