3rd ODI: न्यूज़ीलैंड की जीत में चमके मिल्ने और यंग, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 2-0 से जीती सीरीज
न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी। कीवी टीम की तरफ से एडम मिल्ने (Adam Milne) और विल यंग (Will Young) ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश की जमीन पर 2-0 से सीरीज जीत…
न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी। कीवी टीम की तरफ से एडम मिल्ने (Adam Milne) और विल यंग (Will Young) ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश की जमीन पर 2-0 से सीरीज जीत ली। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवरों में 171 पर सिमट गया था। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 76(84) रन कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट एडम मिल्ने ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने मैच को 34.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 175 रन बनाकर जीत लिया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 70(80) रन यंग ने बनाये।अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं हेनरी निकोल्स ने 50(86)* रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शोरिफुल इस्लाम ने लिए।
A 2-0 series victory in Dhaka!
Will Young (70) and Henry Nicholls (50) leading the charge with the bat. Catch up on all scores https://t.co/0B5OY12oc1 #BANvNZ #CricketNation pic.twitter.com/GnnN04Cl6j— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 26, 2023