शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अफगानिस्तान की पूरी टीम साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के आगे 34 ओवर में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये उन्होंने 94 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अल्लाह गजनफर ने 15 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाये। एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर और लुंगी एनगिडी ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 -2 विकेट लिए। ब्योर्न फोर्टुइन ने एक विकेट अपने नाम किया।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी।