3rd T20I: टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में इंडियन वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा…
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में इंडियन वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था। दूसरा बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में तीसरा और आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है।
टॉस जीतने के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, परिस्थितियों को देखते हुए हम गेंदबाजी करना चाहेंगे। (पिछले मैच पर) आखिरी दो ओवरों को छोड़कर हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है, हम खेल में बने हुए हैं। हमने अच्छी फील्डिंग भी की, हम उन चीजों को इस गेम में ले जाना चाहते हैं। टीम पर नजर डालें तो हमारे पास एक संतुलित टीम है। ऐसे खिलाड़ियों का होना हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।"
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।
साउथ अफ्रीका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसन, एलिज़-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।