इंग्लैंड वूमेंस ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में इंडियन वूमेंस के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड वूमेंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किये। वहीं इंडियन वूमेंस ने अपनी प्लेइंग में एक बदलाव किया है। सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।
इंडियन वूमेंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, "हम सिर्फ पॉजिटिव क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम केवल गेंदबाजी करना चाह रहे थे, इसलिए हमें बस जाकर खुद को अभिव्यक्त करने की जरूरत है। मैं गेंदबाजी विभाग से खुश हूं। बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है। हमने एक बदलाव किया है। पूजा वस्त्राकर की जगह अमनजोत को शामिल किया गया है।"
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अमनजोत कौर, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक।
इंग्लैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, ऐलिस कैप्सी, हीदर नाइट (सी), एमी जोन्स (डब्ल्यू), डेनिएल गिब्सन, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, माहिका गौर।