इंडियन वूमेंस ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) और सायका इशाक (Saika Ishaque) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। वहीं इंग्लैंड वूमेंस ने 2-1 से सीरीज जीत ली।
इंग्लैंड वूमेंस की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 126 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से कप्तान हीदर नाइट ने 52(42)*, एमी जोन्स ने 25 (21), शार्लोट डीन ने 16(15) और सोफिया डंकले ने 10(9) रनों का योगदान दिया। सायका इशाक और श्रेयंका पाटिल ने इंडियन वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। रेणुका सिंह और अमनजोत कौर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वूमेंस की टीम ने मैच को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर और 127 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने 48(48), जेमिमा रोड्रिग्स ने 29(33) रन की पारियां खेली इन दोनों ने 57 (55) रन जोड़े। फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन ने इंग्लैंड वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। शार्लोट डीन एक विकेट लेने में सफल रही।