3rd T20I: कुलदीप की शानदार गेंदबाजी और सूर्या के अर्धशतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट से हरा दिया। ये सीरीज में उनकी पहली जीत है। भारत 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है।
वेस्टइंडीज ने…
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट से हरा दिया। ये सीरीज में उनकी पहली जीत है। भारत 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42(42) रन ब्रैंडन किंग ने बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने मैच को 17.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 164 रन बनाकर जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले। उन्होंने 44 गेंद में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से 2 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ और एक विकेट ओबेद मैकॉय को मिला।