LPL 2023: जाफना किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हराया
लंका प्रीमियर लीग के 13वें मैच में गेंदबाजों कके शानदार प्रदर्शन के दम पर जाफना किंग्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोलंबो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना था।
कोलंबो स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146…
लंका प्रीमियर लीग के 13वें मैच में गेंदबाजों कके शानदार प्रदर्शन के दम पर जाफना किंग्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोलंबो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना था।
कोलंबो स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29(25) रन लाहिरू उदारा ने बनाये। जाफना किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट दिलशान मदुशंका और दुनिथ वेलालेगे ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की टीम ने मैच को 14.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर और 150 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 46(32) रन निशान मदुश्का ने बनाये। कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से नसीम शाह ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े।
कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, बाबर आजम (कप्तान), नुवानीदु फर्नांडो, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, नसीम शाह, लक्षण संदाकन, मथीशा पथिराना।
जाफना किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), चरित असलांका, तौहीद हृदोय, डेविड मिलर, शोएब मलिक, निशान मदुश्का, थिसारा परेरा (कप्तान), दुनिथ वेलालेगे, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा।