3rd T20I: पूजा और राधा की शानदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका 84 के स्कोर पर सिमटी
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) राधा यादव (Radha Yadav) की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17.1 ओवर में 84 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से ताज़मिन ब्रिट्स ने 23 गेंद में…
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) राधा यादव (Radha Yadav) की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17.1 ओवर में 84 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से ताज़मिन ब्रिट्स ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाये। एनेके बॉश ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट पूजा वस्त्राकर ने चटकाए। राधा यादव ने 3 विकेट अपने नाम किया। श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा एक-एक विकेट लेने में सफल रही।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।
साउथ अफ्रीका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसन, एलिज़-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।