3rd T20I: सूर्यकुमार यादव का कहर, एलिस के ओवर में जड़ दिए दो ट्रेडमार्क सिक्स, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नाथन एलिस (Nathan Ellis) के ओवर में दो शानदार छक्के जड़ते हुए दिखा दिया कि वो इस फॉर्मेट में इतने खतरनाक क्यों है।उनके ये दोनों छक्के उनके…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नाथन एलिस (Nathan Ellis) के ओवर में दो शानदार छक्के जड़ते हुए दिखा दिया कि वो इस फॉर्मेट में इतने खतरनाक क्यों है।उनके ये दोनों छक्के उनके ट्रेडमार्क शॉट थे। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।
पारी का 5वां ओवर करने आये नाथन एलिस ने तीसरी गेंद सूर्यकुमार को लेंथ पर एंगल बनाते हुए डाली। स्काई ने गेंद को अंत तक देखा और नीचे झुकते हुए लॉन्ग लेग पर बेहतरीन छक्का जड़ दिया। इसके बाद एलिस ने आखिरी गेंद सूर्या को लेग स्टंप पर हाफ वॉली डाली। सूर्या लाइन के अंदर आये और एक और लॉन्ग लेग पर छक्का मार दिया। वो इस मैच में 39(29) रन बनाकर आरोन हार्डी की गेंद पर आउट हो गए।
Surya is a beast in T20. pic.twitter.com/LCty7qfAzP
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2023