केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 31 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बना लिए है। वहीं उनकी लीड 202 रन की हो गयी है।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 67(50), डेनियल लॉरेंस 35(35) और जो रूट ने 12(18) रनों की पारियां खेली। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लाहिरु कुमारा को हासिल हुए।
श्रीलंका पहली पारी में 61.2 ओवर में 263 के स्कोर पर सिमट गया और इंग्लैंड को 62 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका की तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 69(111), कामिंदु मेंडिस ने 64(91) और पथुम निसांका ने 64(51) रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट डेब्यूटेंट जोश हल और ओली स्टोन ने हासिल किये।
इंग्लैंड की पहली पारी 69.1 ओवर में 325 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से कप्तान ओली पोप ने 154(156) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए। बेन डकेट ने 86(79) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिलन रथनायके को मिले।