केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 34 ओवर में 156 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं श्रीलंका को 219 रन का लक्ष्य मिला।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 67(50) और डेनियल लॉरेंस 35(35) रनों की पारियां खेली। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लाहिरु कुमारा को हासिल हुए।
श्रीलंका पहली पारी में 61.2 ओवर में 263 के स्कोर पर सिमट गया और इंग्लैंड को 62 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका की तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 69(111), कामिंदु मेंडिस ने 64(91) और पथुम निसांका ने 64(51) रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट डेब्यूटेंट जोश हल और ओली स्टोन ने हासिल किये।
इंग्लैंड की पहली पारी 69.1 ओवर में 325 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से कप्तान ओली पोप ने 154(156) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए। बेन डकेट ने 86(79) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिलन रथनायके को मिले।