3rd Test: तीसरे दिन SL ने की वापसी, स्टंप्स तक बनाया 94/1 स्कोर, ENG के खिलाफ मैच जीतने के लिए 125 रन की जरुरत
केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन का खेला खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ गया। इससे पहले के दो दिनों का खेल भी खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ गया था। खराब रोशनी के…
Advertisement
3rd Test: तीसरे दिन SL ने की वापसी, स्टंप्स तक बनाया 94/1 स्कोर, ENG के खिलाफ मैच जीतने के लिए 125 र
केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन का खेला खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ गया। इससे पहले के दो दिनों का खेल भी खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ गया था। खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन स्टंप्स की घोषणा की गयी तब श्रीलंका ने दूसरी पारी में 15 ओवर में एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए है। उन्हें मैच जीतने के लिए 125 रन की जरुरत है।