3rd Test कप्तान डी सिल्वा, निसांका और मेंडिस ने जड़े अर्धशतक, SL ने दूसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में बनाया 211/5 का स्कोर
केनिंग्टन ओवल, लंदन में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ गया। खराब रोशनी की वजह से जब दूसरे दिन जल्द स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ गयी। स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर पहली पारी में 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन था। श्रीलंका इंग्लैंड के स्कोर से अभी 114 रन पीछे है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi