चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम, कराची में नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी में रावलपिंडी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रेनोवेशन का काम करवा रहा है। इस वजह से मीडिया में खबरें आने लगी की 7 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज यूएई या श्रीलंका में से किसी एक में आयोजित की जा सकती है। अब इस चीज पर PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि मुल्तान और रावलपिंडी टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेंगे।
मोहसिन नकवी ने कहा कि, "इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज मुल्तान और रावलपिंडी में होगी। हम इंग्लैंड बोर्ड के संपर्क में हैं और वे संतुष्ट हैं।" पाकिस्तान को हाल ही में उनके घर पर ही बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली यह घरेलू टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 7 से 11 अक्टूबर तक, दूसरा टेस्ट 15 से 19 अक्टूबर तक और तीसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा।