इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का पहला दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। पहले दिन जब खराब रोशनी के कारण स्टंप्स की घोषणा की तो इंग्लैंड ने 44.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय कप्तान ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर टिके हुए थे। केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान ओली पोप ने बनाये। उन्होंने 103 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 103* रन की शतकीय पारी खेली। पोप और डकेट ने दूसरे विकेट के लिए 95(100) रन की साझेदारी निभाई। बेन डकेट 79 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट ने 48 गेंद का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 13 रन बनाये। पोप ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 51(75) रन जोड़े। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लाहिरु कुमारा ने हासिल किये।