न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शनिवार (15 जून) को युंगाडा के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
साउदी ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में चार ओवर डालकर बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
साउदी ने इस लिस्ट में युगांडा के ही 43 वर्षीय खिलाड़ी फ्रैंक एनसुबुगा को पीछे छोड़ा है, उन्होंने इस वर्ल्ड कप में ही पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए मैच में चार ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चमिंडा वास को पछाड़कर दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। साउदी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 386 मैच की 471 पारियों में 763 विकेट लिए हैं। वहीं वास के नाम 439 मैच की 520 पारियों में 761 विकेट दर्ज हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद युगांडा 18.4 ओवर में 40 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली है।