4th T20I: सिकंदर रज़ा ने रच डाला इतिहास, ZIM के लिए ये कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया। हालांकि इस हार के बीच मेजबान ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किये। वो ज़िम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन का…
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया। हालांकि इस हार के बीच मेजबान ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किये। वो ज़िम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वो शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, वीरनदीप सिंह और मोहम्मद हफीज के बाद टी20 इंटरनेशनल में 2000 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर बन गए।
ज़िम्बाब्वे के कप्तान रज़ा ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 28 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनकी इसी पारी की मदद से ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.2 ओवर में बिना विकेट खोये 156 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
मेंस T20I में 2000 रन और 50 विकेट
2551 रन, 149 विकेट- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
2165 रन, 96 विकेट- मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
2320 रन, 66 विकेट- वीरनदीप सिंह (मलेशिया)
2514 रन, 61 विकेट - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
2029 रन, 65 विकेट- सिकंदर रज़ा (ज़िम्बाब्वे)