4th Test: 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन बना सकते है ये महारिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से कल रांची में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) पर भरोसा जताया है…
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से कल रांची में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) पर भरोसा जताया है और प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा है। एंडरसन अभी तक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। हालांकि उनका अनुभव टीम के लिए काफी मददगार होगा। इसके अलावा एंडरसन चौथे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। 41 वर्षीय गेंदबाज 700 विकेट लेने से मात्र 4 विकेट दूर है। उनसे पहले ये कारनामा शेन वार्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) कर चुके हैं।
एंडरसन ने अभी तक 185 टेस्ट मैच खेले है और 26.51 के औसत की मदद से 696 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल लिए है।
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन।