5th T20I: संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने ज़िम्बाब्वे को दिया 168 रन का लक्ष्य
भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। यह आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जा रहा…
भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। यह आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जा रहा है।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैमसन ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 39 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। शिवम दुबे ने 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। रियान पराग ने 24 गेंद में एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। सैमसन और पराग ने चौथे विकेट के लिए 65 (56) रन की साझेदारी निभाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ब्लेसिंग मुज़ारबानी के खाते में गए। एक-एक विकेट सिकंदर रज़ा, रिचर्ड नगारवा और ब्रैंडन मावुता को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फराज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।