1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार (31 मार्च) को एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रैना ने 32 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान ही रैना ने भारतीय सरजमीं पर 6000 टी-20 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक देश में 6000 या उससे ज्यादा टी-20 रन बनाने का कारनामा किया है।
टी-20 क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल में ये कीर्तिमान नहीं बना पाए हैं।
6000 runs in Twenty20 cricket for Suresh Raina on Indian soil. He is the first player to aggregate 6000 T20 runs in a country. #IPL2019 #CSKvRR
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 31, 2019