STATS: एमएस धोनी ने किया कमाल,आईपीएल में छक्कों के मामले में सुरेश रैना से आगे निकले
1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पहले स्थान पर पहुंच गई है।
मैन ऑफ…
1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल पहले स्थान पर पहुंच गई है।
मैन ऑफ द मैच रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 46 मैचों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली। इसके साथ ही धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का मारने के मामले में सुरेश रैना को पछाड़ दिया है।
इस पारी के बाद धोनी के आईपीएल में 191 छक्के हो गए हैं। वहीं रैना के नाम अब तक 187 छक्के दर्ज हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल अब तक 302 छक्के जड़ चुके हैं। 192 छक्कों के साथ एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।