1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।
चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मुकाबले में इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही ताहिर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ताहिर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी लेग स्पिनर बन गए हैं। उनके नाम 41 मैचों में 59 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ा। वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 57 विकेट हासिल किए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अब तक 40 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि अब तक ताहिर ने 6 विकेट हासिल किए हैं और पर्पल कैप पर कब्जा किया हुआ है।
Most wickets for overseas leg-spinners in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) March 31, 2019
58 - IMRAN TAHIR* (And counting)
57 - Shane Warne
40 - Rashid Khan#CSKvRR