W,W,W,W,W,W,W,W:साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल जीतकर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (27 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है। पहली बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ्रीका टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में…
साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (27 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है। पहली बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ्रीका टीम आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
साउथ अफ्रा मौजूदा वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची। टूर्नामेंट में यह साउथ अफ्रीका की लगातार आठवीं जीत है। साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 राउंड के भी सभी मैच जीते। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टीम टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2022 से 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 जीत हासिल की थी।
इसके अलावा पहली बार ऐसा हुआ है,जब साउथ अफ्रीका ने लगातार आठ टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2009 और 2021 में लगातार 7-7 मैच जीते थे।
Most consecutive wins in T20 WCs
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 27, 2024
8* - SA (2024)
8 - AUS (2022-2024)
7 - ENG (2010-2012)
7 - IND (2012-2014)
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 11.5 ओवर में 56 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।