आईसीसी टी-20 रैंकिंग में एरोन फिंच का कमाल, केएल राहुल भी पहुंचे इस नबंर पर
9 जुलाई। आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में एरोन फिंच ने बाजी मार ली है। 9 जुलाई को आईसीसी ने टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग की ताजा अपडेट्स की घोषणा की जिसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच पहुंचने में सफल रहे।
9 जुलाई। आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में एरोन फिंच ने बाजी मार ली है। 9 जुलाई को आईसीसी ने टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग की ताजा अपडेट्स की घोषणा की जिसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच पहुंचने में सफल रहे।
PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए
एरोन फिंच ने जिम्बाब्वे में खेली गई त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में कमाल का परफॉर्मेंस किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड 172 रन बनानें के अलावा 306 रन पूरे टूर्नामेंट में बनाए।
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के फखर जमान हैं तो वहीं केएल राहुल टी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
ICC T20I Player Rankings (as of 9 July) #ICC @ICC pic.twitter.com/d0JCjl8fCF
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) July 9, 2018