ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने रविवार (9 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में 7 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से 12 रन की पारी खेली और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। अपनी इस छोटी सी पारी में फिंच ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले फिंच ऑस्ट्रेलिया के पांचवें और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
फिंच टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने सिर्फ 98 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर विराट कोहली और बाबर आजम हैं, जिन्होंने 81-81 पारियों यह मुकाम हासिल किया था।
मार्टिन गुप्टिल ने 101 पारी और रोहित शर्मा ने 108 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।
Balls Taken to reach 3000 T20I runs
— (@Shebas_10dulkar) October 9, 2022
2078 - Aaron Finch*
2149 - Rohit Sharma
2169 - Virat Kohli
2203 - Martin Guptill
2226 - Paul Stirling
2317 - Babar Azam#AUSvsENG