VIDEO: 8 छक्के- 3 चौके, एरॉन फिंच ने अमेरिका में तूफानी पारी से मचाया तहलका, 11 गेंदों में ठोके 60 रन
यूसुफ पठान की तूफानी पारी के दम पर न्यू जर्सी लीजेंड्स ने सोमवार (21 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के दूसरे मैच में कैलिफ़ोर्निया नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। बता दें कि यह मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाना था लेकिन इसे…
यूसुफ पठान की तूफानी पारी के दम पर न्यू जर्सी लीजेंड्स ने सोमवार (21 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के दूसरे मैच में कैलिफ़ोर्निया नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। बता दें कि यह मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाना था लेकिन इसे बारिश के चले रिशेड्यूल किया गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। कप्तान एरॉन फिंच ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 31 गेंदों में 3 चौकों और 8 छक्कों की मददे से नाबाद 75 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में फिंच ने 60 रन 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। उन्होंने क्रिस्टोफर बार्नवेल द्वारा डाले गए पारी के 9वें ओवर में 5 छक्के जड़े।
इसके जवाब में न्यू जर्सी लीजेंड्स ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे यूसुफ पठान ने 11 गेंदों में 2 चौकों और 4 छ्ककों की मदद से 35 रन बनाए। इसके अलावा नमन ओझा ने 25 रन और जेसी राइडर ने 20 रन बनाए।
Why we call him the Aaronator
Take a bow @AaronFinch5 #USMastersT10 #NJTvCK #SunshineStarsSixes#CricketsFastestFormat #T10League pic.twitter.com/Wm0ht9CvBO— T10 Global (@T10League) August 21, 2023