संयुक्त अराब अमीरात (यूएई) के स्पिन गेंदबाज अयान अफजल खान ने रविवार (16 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आयान टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 16 साल 335 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला है। वह पहले खिलाड़ी हैं, जो 17 साल से कम की उम्र में टी-20 वर्ल्ड कप में खेले हैं।
अयान ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा। आमिर ने 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में 17 साल 55 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। 17 साल 170 दिन की उम्र के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
Youngest players in Men's T20 World Cup:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 16, 2022
16y 335d - Aayan Afzal Khan in 2022
17y 55d - Mohammad Amir in 2009
17y 170d - Rashid Khan in 2016
17y 196d - Ahmed Shehzad in 2009
17y 282d - George Dockrell in 2010
Aayan Khan is the first under 17 aged man to play in T20 WC.