अंडर 19 वर्ल्ड कप: मैकेंजी का 'चौका', सुपर-6 में वेस्टइंडीज की आयरलैंड पर 25 रन से जीत (Image Source: IANS)
मिका मैकेंजी की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 25 रन से मात दी।
हाई परफॉर्मेंस ओवल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 46.5 ओवरों में 226 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम ने 30 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से ज्वेल एंड्रयू ने कप्तान जोशुआ डोर्न के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 67 रन तक पहुंचाया।
जोशुआ डोर्न 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद एंड्रयू ने जोनाथन वैन लैंग के साथ 67 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 134 रन तक पहुंचाया।