खराब फॉर्म से गुजर रहे पाटीदार को मिला इस पूर्व क्रिकेटर का साथ, कहा- 5वें टेस्ट मैच में मिलना चाहिए मौका
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने भारत के लिए अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट से किया था। इसके बाद उन्होंने अगले दो मैच और खेले। हालांकि वो तीनों ही मैचों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। ऐसे में खबरें आ रही है कि सीरीज के 5वें और…
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने भारत के लिए अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट से किया था। इसके बाद उन्होंने अगले दो मैच और खेले। हालांकि वो तीनों ही मैचों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। ऐसे में खबरें आ रही है कि सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। क्या रजत को आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा बनाना चाहिए या नहीं, इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को पांचवें टेस्ट के लिए रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए।