WATCH:ABD ने कोहली को बताया RCB का ‘मिस्टर सेफ्टी’, सहवाग‑गावस्कर ने उठाए थे कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल
AB de Villiers ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के समर्थन में एक जोरदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर के पुराने स्ट्राइक रेट आलोचनों को रिवाइंड करते दिखाया। उन्होंने विराट को “RCB के मिस्टर सेफ्टी” बताते हुए कहा कि जब कोहली बैटिंग कर रहे हों, तो…
Advertisement
WATCH:ABD ने कोहली को बताया RCB का ‘मिस्टर सेफ्टी’, सहवाग‑गावस्कर ने उठाए थे कोहली के स्ट्राइक रेट प
AB de Villiers ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के समर्थन में एक जोरदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर के पुराने स्ट्राइक रेट आलोचनों को रिवाइंड करते दिखाया। उन्होंने विराट को “RCB के मिस्टर सेफ्टी” बताते हुए कहा कि जब कोहली बैटिंग कर रहे हों, तो डरने की कोई बात नहीं। ABD ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं हाथी की तरह याद रखता हूं” और आलोचकों को करारा जवाब दिया। अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।