AB de Villiers ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के समर्थन में एक जोरदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर के पुराने स्ट्राइक रेट आलोचनों को रिवाइंड करते दिखाया। उन्होंने विराट को “RCB के मिस्टर सेफ्टी” बताते हुए कहा कि जब कोहली बैटिंग कर रहे हों, तो डरने की कोई बात नहीं। ABD ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं हाथी की तरह याद रखता हूं” और आलोचकों को करारा जवाब दिया। अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के बिल्कुल करीब RCB के लिए विराट कोहली का बल्ला लगातार बोल रहा है। चेन्नई के खिलाफ 62 रन की तेज़ पारी खेलकर कोहली ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि ऑरेंज कैप भी दोबारा अपने नाम कर ली।
इस पारी के बाद विराट के पुराने आलोचकों को एक खास जवाब मिला वो भी उनके करीबी और RCB के लीजेंड AB डिविलियर्स से। ABD ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर के वो बयान दिखाए गए जिसमें उन्होंने विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे।