राशिद खान ने बिग बैश लीग 13 से हुए बाहर, इस कारण लिया ना खेलने का फैसला
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने बिग बैश लीग के अगले सीजन में एडिलेड स्ट्राईकर्स के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। राशिद ने पीठ में चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वास ले लिया है। राशिद की पीठ की छोटी सी सर्जरी होनी है, जिसके चलते उन्हें यह…
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने बिग बैश लीग के अगले सीजन में एडिलेड स्ट्राईकर्स के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। राशिद ने पीठ में चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वास ले लिया है। राशिद की पीठ की छोटी सी सर्जरी होनी है, जिसके चलते उन्हें यह फैसला लिया है। स्ट्राईकर्स ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। हालांकि फिलहाल राशिद की रिप्लेसमेंट को लेकर स्ट्राईकर्स ने कोई ऐलान नहीं किया है।
राशिद हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे।
दिसंबर 2017 में बीबीएल डेब्यू करने वाले राशिद ने 69 मैच में 17.51 की औसत और 6.44 की इकॉनमी से 98 विकेट लिए हैं।
राशिद दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बीबीएल के आगामी सीजन ने नाम वापस लिया है। इससे पहले मेलबर्न स्टार्स के हैरी ब्रूक ने भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला किया।