PAK vs SA: एडेन मार्करम ने शतक ठोककर रचा इतिहास, महान एबी डी विलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मार्करम एशिया में चौथी पारी में टेस्ट शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के पहले ओपनिंग…
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मार्करम एशिया में चौथी पारी में टेस्ट शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 4 बार चौथी पारी में शतक जड़ा है। वहीं हैरबी टेलर, एबी डी विलियर्स, फाफ डु प्लेसिस और एडेन मार्करम चौथी पारी में 2-2 शतक जड़ने का कारनामा किया है।
Most 4th innings centuries in Test cricket for South Africa
4 - Graeme Smith
2 - Herbie Taylor / AB de Villiers / Faf du Plessis / Aiden Markram
Aiden Markram is also the first South African opener to score a 4th innings Test century in Asia. #PAKvSA— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 8, 2021
बता दें पाकिस्तान द्वारा जीत के लिए मिले 370 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं और मार्करम 100 और टेम्बा बावुमा 44 रन बनाकर नाबाद हैं।